The News15

शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरुकता अभियान

Spread the love

राजगीर। शहर के पटेल चौक पर मतदाता जागरुकता आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया। नाटक के माध्यम से सृजन के कलाकारों द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से अपने मत का प्रयोग स्वच्छ, विकासशील प्रत्याशी को करने के लिए कहा। वैसे व्यक्ति का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा सके।

 

प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति का नहीं हो और समाज हितैषी हो। रुपये – पैसे, कपड़ा, शराब आदि का लालच देने वालों की जगह मिलनसार, स्वच्छ एवं सुंदर छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव कराने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कहा गया। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कहा कि हम सबों को जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

किसी लालच में आकर वोट करने से परहेज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का कहना है की वोट और बेटी एक समान होती है। जिस तरह छानबीन कर बेटी का विवाह करते हैं, उसी तरह स्वच्छ, लोकप्रिय, मिलनसार और विकासशील व्यक्ति को चुनाव में चयन करना चाहिए। सही व्यक्ति का चुनाव करने से ही जिला, समाज और राष्ट्र का विकास हो सकेगा।

उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जात- पात, धर्म – संप्रदाय से उपर उठकर वोट देने के लिए प्रेरित किया वही लालच में आकर वोट देने से खबरदार भी किया। गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के तत्पश्चात उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। अपील किया गया कि पहले करेंगे मतदान, फिर करेंगे जलपान। इस नुक्कड़ नाटक में कृपा कुमारी, अजीत कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, कमलेश कुमार, नथुन दास एवं बद्री कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।