Site icon

ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला CM बनीं आतिशी 

New Delhi: Delhi Education Minister and AAP leader Atishi Singh addresses a press conference, in New Delhi, Tuesday, April 2, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI04_02_2024_000015A)

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आतिशी मौजूदा दौर में भारत की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की हुई बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी है। विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल ने खुद रखा था, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है।

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की सीएम आतिशि ही होंगी। Delhi CM की कुर्सी पर महिला मुख्यमंत्री के रूप में इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज भी रह चुकी हैं. इस तरह से आतिशि दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। मौजूदा महिला मुख्यमंत्री की बात करें तो पूरे देश में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद आतिशि दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी।

Exit mobile version