Atiq Ahmad: शाइस्ता परवीन की चिट्ठी में बड़े खुलासे, उमेशपाल की हत्या षड्यंत्र, योगी को बताया ईमानदार

Atiq Ahmad News: गैंगस्टर अतीक अहमद(Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 april की देर रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद माफीया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन(Shaista Parveen) के लिखे 2 पत्र वायरल हो रहा है। इन letters में से एक में उन्होंने उमेशपाल हत्याकांड के बारे में बड़ा खुलासा किया है। वहीं दूसरे letter में शाइस्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को ईमानदार, बहादुर, और मेहनती शख्स बताया है। गौरतलब है कि, जहां CM योगी की तारीफ वाला पत्र पिछले साल लिखा गया था, वहीं दूसरा letter उमेशपाल हत्याकांड के तीन दिन बाद यानी 27 फरवरी का बताया जा रहा है।

माफीया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में, नकली मीडीया कर्मी बनकर आए 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से प्रदेश के प्रशासन से लगातार विपक्ष सवाल कर रहा है। एक तरफ जहां सुरक्षा के सवाल हैं, वहीं एक बात जिसके लगातार कयास लगाए जा रहे थे, वो ये की अतीक और उसके परिवार को अतीक और अशरफ की जान जाने का खतरा लगातार सता रहा था। इसी कड़ी में शाइस्ता की चिट्ठी भी वायरल हो रही है।

अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद हर दिल नए खुलासों का सिलसिला जारी है। पहले 17 अप्रैल को अशरफ की चिट्ठी वायरल हुई, फिर अब शाइस्ता की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह चिट्ठी उमेश पाल हत्याकांड के महज़ 3 दिन बाद यानी 27 फरवरी की बताई जा रहा है। जिसमें शाइस्ता ने अतीक और अशरफ की हत्या की जाने की आशंका जताई थी।

शाइस्ता ने इस letter में पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर अतीक की जान पर खतरा जताया था। जिसमें तत्कालीन ADG प्रेम प्रकाश का नाम भी शामिल था। लेडी डॉन शाइस्ता ने एक मंत्री पर आरोप लगाया था कि उसे महापौर चुनाव से दूर रखने की साजिश रची गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई, जिसका आरोप अतीक और उसके परिवार पर ही आना था।

उमेश पाल राजू पाल की हत्या के गवाह नहीं थे

लेडी डॉन ने ये भी बताया कि उमेश पाल विधायक राजू पाल की हत्या में गवाह नहीं थे। उमेश पाल अपने अपहरण के मामले में वादी थे जिसमें उनकी गवाही 16-17 अगस्त 2016 को दर्ज हो चुकी है।

उमेशपाल हत्याकांड: केवल राजनीतिक साजिश,अतीक के पास मकसद नहीं

अतीक की पत्नी ने ये भी लिखा था कि मेरे पति अतीक़ और देवर अशरफ के पास उमेश पाल की हत्या का कोई मकसद नही था। ये एक गंभीर राजनीतिक साजिश है। पत्र में आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति अतीक़ अहमद और देवर अशरफ को अहमदाबाद और बरेली जेल से लाकर हत्या की साजिश रच रही थी।

पुलिस अधिकारियों पर अतीक की सुपारी लेने का आरोप

पत्र में ये भी लिखा गया था कि 2 पुलिस अधिकारी अतीक़ के विरोधियों से उनकी हत्या की सुपारी ले चुके हैं। साथ ही letter में ये भी लिखा था कि स्वयं CM Yogi द्वारा मिट्टी में मिलाने के बयान के बाद पुलिस को अतीक,अतीक और बेटों की हत्या का पूरा मौका मिल गया है।

आपको बता दें कि 27 फरवरी वाले letter में शाइस्ता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके साथ ही शाइसता का दूसरा letter भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की ।

अतीक अहमद के साथ शाइस्ता परवीन ने की UP CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ

गौरतलब है कि गैंगस्टर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने पिछले साल भी CM योगी को एक पत्र लिखा था, जिसमें वो CM योगी की तारीफ कर रहीं थी, और उनसे मिलने की इच्छा ज़ाहिर कर रही थी।

शाइस्ता ने पत्र में लिखा, “मैंने टेलीविजन पर अपने शौहर पूर्व सांसद अतीक अहमद साहब का बयान सुना. उन्होंने आपको बहादुर, ईमानदार और मेहनती शख्स कहा. बेशक उन्होंने ठीक ही कहा है क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे शौहर बहुत साफ बात करते हैं. अपने शौहर के बयान को सुनकर मेरा मन हुआ आपको पत्र लिखने का और आपसे मुलाकात का।”

दरअसल, शाइस्ता ने इस पत्र में CM योगी से कहा कि उनके बेटे अली के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज हैं और इसलिए वो अपने बेटे के खिलाफ दर्ज मामले पर उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है। परवीन ने ये भी लिखा कि “अली को सस्ती लोकप्रियता के लिए यहां से कुछ पुलिस अधिकारियों, जिसमें प्रमुख रुप से आईजी प्रयागराज शामिल हैं ने हम लोगों के विरोधियों से मिलकर बहुत पैसा लेकर मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया. एक पुलिस अधिकारी जो जल्दी ही रिटायर होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के खिलाफ बिल्कुल फर्जी मुकदमा लिखवाया और तुरंत इनाम घोषित करके उसे जेल भेज दिया था।”

पत्र के अंत में शाइस्ता ने खुद को पसमांदा मुस्लिम समाज का बताते हुए कहा कि “मेरे पति का कहना है कि माननीय योगी जी किसी के भी दबाव में नहीं आते, तो कृपया हमको मिलने का टाइम दीजिये हम भी पसमांदा मुस्लिम समाज के हैं और आप सबके मुख्यमंत्री हैं और ये भी सच है कि पूरे हिंदुस्तान में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा आप हैं, लिहाज़ा आप बिना भेदभाव और दबाव के मुझको मिलने का टाईम दीजिये।”

आपको बता दें कि पहले असद के एनकांटर के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शाइस्ता उसके जनाजे में शामिल होने के लिए surrender कर सकती है, लेकिन एसा कुछ नहीं हुआ। वहीं अतीक की मौत के बाद भी ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि शाइस्ता उसके जनाजे में शामिल होने के लिए surrender करेंगी, लेकिन शाइस्ता अभी भी फरार चल रही हैं। आपको बता दें कि शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। वहीं मौजूदा जानकारी के अनुसार शाइस्ता की तलाश में पुलिस उसे प्रयागराज से पश्चिम बंगाल तक छापेमारी कर ढूंढ़ने का काम कर रही है, लेकिन अभी भी शाइस्ता उनके हाथ नहीं आई।

Related Posts

पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

नई दिल्ली। भले ही अमेरिका ने मध्यस्थता कर…

Continue reading
पहलगाम आतंकी हमला : सिंदूर ऑपरेशन के तहत आतंकी शिविर तबाह, 70 आतंकी मारे 

नई दिल्ली। सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

  • By TN15
  • May 14, 2025
पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

  • By TN15
  • May 14, 2025
लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

झाड़ियों से जीवन तक

  • By TN15
  • May 14, 2025
झाड़ियों से जीवन तक

मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

  • By TN15
  • May 14, 2025
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

  • By TN15
  • May 14, 2025
बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

  • By TN15
  • May 14, 2025
पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम