कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समूह जी-23 लगातार चुनावों में हो रही हार को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व को आगाह कर रहा है।
द न्यूज 15
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। एक तरफ जहां 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी तो कांग्रेस की सरकार देश के 9 राज्यों में थीं जो आज सिमटकर केवल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रह गई है। इससे साफ तौर पर पता पता चलता है कि लोगों को कांग्रेस के नेतृत्व पर धीरे-धीरे विश्वास कम हो रहा है।
2014 के बाद से अब तक देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव मिलाकर लगभग 45 चुनाव हो चुके हैं इन चुनावों में से केवल पांच चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिली है। वहीं कल विधासभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने के संकेत दिए जिसमें हार के कारण पर मंथन होगा।
G23 की बैठक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समूह जी-23 की बैठक आज गुलाम नबी आजाद के घर दिल्ली में ही सकती है। हुई बैठक से पहले गुलाम नबी आजाद का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे झटका लगा है, एक के बाद एक राज्य में शिकस्त देखकर मेरा सीना छलनी हो रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने अपनी पूरी जवानी और जिंदगी पार्टी को दी है…. मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी का नेतृत्व उन सभी कमजोरियों और कमियों पर गौर करेगा, जिस पर मैं और मेरे साथी काफी समय से बात कर रहे हैं।
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद हमारे सहयोगी अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कांग्रेस के एक युवा नेता ने कहा कि “हम यह तर्क नहीं दे सकते कि भाजपा ने हिंदू मुस्लिम कार्ड और ध्रुवीकरण कर कर चुनाव जीता है। यदि हमेशा सोचते रहे तो हम खुद को धोखा देंगे। पंजाब में मुस्लिम कहां है? या उत्तराखंड मणिपुर गोवा में कहां है? या हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि पार्टी के लिए नेतृत्व पर लोगों को विश्वास कम हुआ है जिस वजह से हम यह चुनाव हार चुके हैं।
पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा “जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वालंटियर को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए कार्य करते रहेंगे”