जब तक जिंदा हूं देश को धर्म के आधार पर बांटने नहीं दूंगा : मोदी

0
59
Spread the love

रामनरेश

हाजीपुर । प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।बिहार के हाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। पीएम ने एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान के लिए लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की नजर आरक्षण पर है। वे लोग पिछड़ों-अति पिछड़ों और दलितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

लेकिन जब तक मोदी है, गरीबों का अधिकार छीनने नहीं देगा। पीएम ने कहा कि आरजेडी के नेताओं तो महिला आरक्षण के कागज को भी फाड़ दिया था लेकिन अब ऐसा करने की उनकी हिम्मत नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में हर क्षेत्र में तरक्की हुई है। सरकार बनने पर अगले 5 वर्षों में विकास की गति और बढ़ेगी। आरजेडी के राज में सिर्फ अपहरण और फिरौती उद्योग ही फला-फूला है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब तक जिंदा हूं देश को धर्म और आरक्षण के आधार पर बांटने नहीं दूंगा’। ऐसी साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा । उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कह दिया है कि वो लोग मुसलमानों को आरक्षण देंगे और दलितों पिछड़ों का आरक्षण छीन कर देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, इनके पेट में पाप है। ये वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ओबीसी, एससी एसटी का आरक्षण भी मुसलमानों को दे देना चाहते हैं, जबकि संविधान इसके खिलाफ है। बाबा साहेब अंबेदकर और खुद जवाहर लाल नेहरू भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। जनता संविधान का अपमान होने नहीं देगी।

उन्होंने विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें कहा जाता है कि बीजेपी 400 पार आकर संविधान को बदलना चाहती है। पीएम ने कहा कि बीजेपी यानी एनडीए 2019 से 400 के करीब हैं, 5 साल हमलोग सत्ता में रहे हैं, इसलिए ऐसा कहना कि 400 पार आकर हम संविधान बदल देंगे ये निराधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here