प्रधानमंत्री आवास सर्वे में नाम जुड़वाने की अपील, 31 मार्च तक है अंतिम तिथि

0
2
Spread the love

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। ग्रामीण विकास विभाग, पटना द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास सर्वे की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में एक समीक्षा बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आमना वसी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।

बीडीओ ने बताया कि जिन लाभुकों ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लिया है और जो विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं, वे अनिवार्य रूप से सर्वे में अपना नाम जुड़वाएं।

यदि नाम जुड़वाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित व्यक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि यदि कोई पात्र लाभुक अस्थायी रूप से बाहर रह रहा हो, तो उसे भी सूचना देकर सर्वे में उसका नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी योग्य परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here