अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर के अलावा 5 और लोगों की मौत हुई है

0
159
Spread the love

झारखंड के धनबाद शहर से बुरी खबर है। धनबाद के एक अस्पताल में भीषण आग लगने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल में आग से मरने वालों में दो दो डॉक्टर भी हैं। बचाव कार्य में जुटी टीमों ने घटनास्थल से 9 लोगों को रेस्क्यू किया है।
जानकारी के अनुसार आग देर रात लगी, हादसे में मारे गये एक डॉक्टर ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वह सफल न हो सके और आग में झुलस गये। धनबाद के डीएसपी अरविंद कुमार के अनुसार आग अस्पताल के आवासीय कॉम्प्लेक्स में लगी। इस भीषण हादसे में डाक्टर के भतीजे और उनके एक और रिश्तेदार की भी मौत हुई है।
इस दर्दनाक हादसे पर राज्य के मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मौत की खबर से मन व्यवथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माआं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

हादसे के वक्त सो रहे थे सभी

लोकल मीडिया के अनुसार धनबाद के अस्पताल में रात करीब १ बजे आग लगी, जिस समय आग लगी सभी लोग सा रहे थे, कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसे में जान गंवाने वाले डाक्टर परिवार ने बाथरूम के पानी के लिए जरिये आग बुझाने की कोशिश भी लेकिन वह असफल रहे। कहा जा रहा है कि डाक्टर का शव बाथटब से मिला है, वह अपनी जान बचाने के लिए पानी के टब में बैठ गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here