पुलिस के अनुसार गुरुवार रात युवती अपनी नानी के साथ सो रही थी। तभी आरोपी Rajesh उनके घर में घुस गया और उस पर Petrol डालकर आग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से घबराए परिजन उसे तुरंत Primary Health Centre लेकर पहुंचे, वहां से उसे Ranchi भेज दिया गया। युवती ने बयान में कहा कि Rajesh Raut ने घर में घुसकर उस पर Petrol डाला और आग लगा दी। वह उससे जबर्दस्ती शादी करना चाहता है।
ये भी पढ़ें- Thailand Mass Shooting में 34 लोगों की मौत-अपराधी ने खुद को मारी गोली
जबरदस्ती शादी करने का बना रहा था दबाव
युवती ने अपने बयान में कहा कि आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि उसकी शादी इसी साल हुई थी। शादी से इनकार करने पर 3-4 दिन पहले उसने जलाकर मारने की धमकी दी थी।
यह घटना Jaramundi थाना इलाके Bhalki पंचायत के Bharatpur गांव की है। जहां Maruti Kumari नाम की लड़की को उसके शादीशुदा प्रेमी Rajesh Raut ने बीती रात Petrol डालकर जला दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना में पीड़िता अब तक 70 प्रतिशद तक झुलस चुकी है।
कैसी धमकी दी Rajesh ने?
सूत्रों से पता चला है कि Maruti Kumari और Rajesh Raut की दोस्ती साल 2019 में हुई थी। लेकिन इसी साल February में Rajesh Raut की कहीं और शादी हो गई।
इसके बाद Maruti के घर वाले भी उसकी शादी के लिए लड़का तलाशने लगे। लेकिन Rajesh Raut का Maruti से कहना था, ”मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें Dumka में हुए Petrol कांड की तरह जला कर मार डालूंगा.”
ये भी पढ़ें- Kabul में गृह मंत्रालय के मस्जिद में हुआ विस्फोट- 4 लोगों की मौत 25 घायल
– Ishita Tyagi