The News15

रानीगंज डीएवी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रानीगंज – रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा नर्सरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान से हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट (राइफल शूटर) कैप्टन भागीरथ समाई उपस्थित थे। विद्यालय के एलएमसी अध्यक्ष लायन सपन लोयलका, पूर्व अध्यक्ष लायन अब्दुल कयूम तथा अन्य लायंस सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज का आरोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों में खेल भावना विकसित करने और शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा खेल से सहयोग और अनुशासन की भावना विकसित होती है, जो जीवन के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होती है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम में बच्चों ने ताइक्वांडो के सम्मिश्रण के साथ एक भव्य मास ड्रिल प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने सराहा। खेल प्रतियोगिता में 75 मीटर फ्लैट रेस, शटल रेस, कार्डबोर्ड रेस, बैलेंस रेस, मैथ रेस, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, कंगारू रेस, जलेबी रेस, फील योर बोटल, कैच द फीस, हिट द बैलून, और बिस्कुट रेस जैसे रोचक खेल शामिल थे। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल ध्वज का अवतरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक रहा, जिसमें खेल और संस्कृति का सुंदर समावेश देखने को मिला।