पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू , 6 महीने बाद मिली पति अरविंद से !

0
111
Spread the love

अंजू नसरुल्लाह की लव स्टोरी से अब आ रही हीं खतरनाक साजिश की बू। कुछ तो है जो पाकिस्तान में पिछले दस दिन से पक रहा है। अगर आप अंजू और नसरुल्लाह के पिछले 10 दिन के बयान देखें तो आप चौंक जाएंगे। एक के बाद एक बयान बदले जा रहे हैं। एक के बाद एक नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं। अंजू अब पूरे 6 महीने बाद  भारत लौट आई है  हालांकि  किसी को उमीद नहीं थी की वो वापिस आएगी और साथ ही सबसे चौकाने वाली खबर तो ये थी की अब उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह भी कुछ दिनों बाद भारत  आरहे है ।

क्या नसरुल्लाह का यू भारत आना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है । क्योंकि  पाकिस्तान और भारत के संबंध कितने अच्छे है ये तो हम सब जानते है । अब नसरुल्लाह को भारत की मीडिया एक पाकिस्तानी जासूस के तौर पर देख रही है । वही नसरुल्लाह इतनी आसानी से अंजू के कहने पर भारत आने को कैसे मान गया क्योंकि आगर उसे भारत आना ही था तो वो अंजू को पाकिस्तान बुलाता ही नहीं बल्कि नसरुल्लाह  खुद उस वक्त  भारत आ जाता । ऐसे में काफी सवाल भी उभर रहे है की क्या ये कोई साजिश है जिस कारण अंजू अपने पाकिस्तानी पति नसरुलह के साथ वापिस भारत आरही है    क्या नसरुलह का यू भारत आना पाकिस्तान की रणनीति हो सकती है ? क्या अंजू का भारत आना देश्वासियों के लिए खतरा बन सकता है ।

पिछले साल 21 जुलाई को अंजू बिना किसी को बताए राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान चली गई थीं. फिर वहां उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था. इसके बाद वह 29 नवंबर को भारत लौट आईं. पाकिस्तान जाने के 6 महीने बाद वो पहले पति अरविंद से मिलीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच बच्चों को लेकर बात हुई. दरअसल, अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं. एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा. अंजू ने जब नसरुल्लाह से निकाह किया तो अरविंद ने दोनों के खिलाफ अलवर थाने में मामला दर्ज करवा दिया. ।  क्योंकि बिना तलाक के अंजू ने दूसरी शादी कर ली.
अब अंजू भारत इसलिए आई हैं क्योंकि उन्हें बच्चों की याद सता रही थी. साथ ही अरविंद से भी उन्हें तलाक लेना है. अंजू का कहना है कि उन्होंने अपने भारतीय पति अरविंद से मुलाकात की है. लेकिन सिर्फ बच्चों की खातिर. दोनों के बीच जो भी बातचीत हुई है वो बच्चों को लेकर ही हुई है. उधर अरविंद ने भी अंजू के साथ अपने मामले को पर्सनल मैटर बताते हुए कहा है कि हम दोनों साथ में बच्चों का खर्च उठाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके और अंजू के बीच सिर्फ बच्चों को लेकर बातचीत हो रही है. अंजू ने ये भी कहा है कि उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी उनके बच्चों का भविष्य है और इसके लिए वो कुछ भी करेंगी. उन्होंने ये भी बताया कि नसरुल्लाह भी जल्द भारत आ रहे हैं. अंजू का कहना है कि अगर बच्चे उनके साथ पाकिस्तान जाना चाहंगे तो वो उनको लेकर चली जाएंगी. लेकिन अगर बच्चे भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उन्हें फोर्स नहीं करेंगी. वो बच्चों के साथ ही रहना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि अंजू ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत बातें करने वालों को भी धमकी दी है. कहा है कि वह उन सभी के खिलाफ एक्शन लेंगी जिन्होंने भी उनके बारे में गलत बातें कही हैं. अंजू ने बताया है कि उनके पास पूरी लिस्ट है और जिन जिन लोगों ने उन्हें गलत बताया है, वो उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजू ने अपने वकील जेएस सरोहा के यहां अरविंद से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद ने कहा कि ये उनका आपसी मामला है और इसके किसी को कुछ नहीं बोलना चाहिए. वहीं, अंजू के वकील ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव दूर हो गए हैं और बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा फैसला लेना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिन-जिन लोगों ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है, वो उन सबके खिलाफ मानहानि का केस करना चाहते हैं. साथ रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों अलग- अलग रहेंगे फिर बच्चे भले ही किसी के साथ रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here