कबाड़ से कार बनाने वाले शख्स को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट में दी SUV, वीडियो वायरल होने के बाद आया था निगाहों में 

0
266
आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट में दी SUV
Spread the love
द न्यूज 15 
नई दिल्ली । महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है। एक महीने पहले, उन्होंने ट्विटर पर एक व्यक्ति को ‘जुगाड़’ से बनी गाड़ी के बदले नई बोलेरो देने का वादा किया था। आनंद महिंद्रा ने अपना किया हुआ वादा निभाया है और उस शख्स को नई बोलेरो गिफ्ट किया है। पिछले महीने महाराष्ट्र के देवास्त्रे गांव के दत्तात्रेय लोहार द्वारा कबाड़ से बनाई गई गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कबाड़ से बनी इस गाड़ी में ऑटो-रिक्शा के टायर और एक दोपहिया का इंजन था। इस वीडियो को तब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था और गाड़ी बनाने वाले शख्स की खूब तारीफ हुई थी। आनंद महिंद्रा भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए थे। तब उन्होंने उस शख्स की काबिलियत की तारीफ की थी। साथ ही सेफ्टी को लेकर खतरे को देखते हुए शख्स को नई बोलेरो गिफ्ट करने का वादा किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ये गाड़ी हमें ’कम संसाधन में भी संसाधन संपन्न’ होने के लिए प्रेरणा देती है।  वहीं, अब दत्तात्रेय लोहार से किए गए वादे को पूरा करने के बाद उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने दत्तात्रेय को गिफ्ट की गई नई बोलेरो की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी गाड़ी के बदले नई बोलेरो लेने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। कल उनके परिवार को नई बोलेरो मिल गई और अब उनकी गाड़ी हमारी हुई।”
आनंद महिंद्रा ने कहा, “उनकी ये गाड़ी Mahindra Research Valley में हर प्रकार की कारों के संग्रह का हिस्सा होगी और हमें संसाधन संपन्न होने की प्रेरणा देती रहेगी।” आनंद महिंद्रा द्वारा अपना वादा निभाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। कई यूजर्स ने उन्हें बड़े दिलवाला बताया। एक यूजर ने कहा, “यह भारत में लोगों के लिए कुछ इनोवेटिव करने के लिए प्रेरणादायी है, आपका काम वाकई कमाल का है।”

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here