
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
राजापाकर । जिले के बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत कुतुबपुर खलसा गांव निवासी आर्मी जवान इंद्रजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। भारतीय सेना के जवानों ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
मृतक जवान स्वर्गीय भगवान लाल राय के पुत्र थे और वर्ष 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे दिल्ली में पोस्टेड थे, जहां उन्हें हाल ही में प्रमोशन मिला था। इसी खुशी में वे अपने दोस्तों संग जश्न मनाकर स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकले थे, तभी एक ओला कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक अन्य जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंद्रजीत कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 18 अप्रैल की रात उनकी भी मौत हो गई।
इंद्रजीत के भाई ने बताया कि 17 अप्रैल की रात 11 बजे परिजनों को हादसे की सूचना दी गई थी। लगातार इलाज के बावजूद जवान की हालत नहीं सुधर सकी और दो दिन बाद उनका निधन हो गया।
शनिवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। सेना की टीम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे पार्थिव शरीर को सलामी दी गई और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
गांव और क्षेत्र के लोगों ने जवान की असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सरकार से मांग की है कि शहीद जवान के परिजनों को समुचित सहायता प्रदान की जाए।