The News15

हिजाब विवाद से जुडी मुस्कान को अल कायदा चीफ जवाहिरी ने बताया अपनी बहन, पिता ने लताड़ा

Spread the love
द न्यूज 15 
बेंगलुरु। देश और दुनिया में कट्टरता का ऐसा खेल खेला जा रहा है कि जहां कोई युवा कट्टरता को अपनाता है उसे धर्म के ठेकेदारों का समर्थन मिलना शुरू हो जाता है। यदि कट्टरता पर किसी आतंकी संगठन का समर्थन मिलने लगे तो क्या कहेंगे। जी हां कर्नाटक में हिजाब मामले में हिन्दू कट्टरपंथियों के सामने सीना तानकर खड़ी होनेा वाली मुस्कान को अलकायदा के सरगना जवाहिरी ने अपनी बहन कहा है। हालांकि मुस्कान के पिता ने जवाहिरी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि किसी को हमारे मुल्क के मामले में हस्तक्षेप करने का हक़ नहीं है।
दरअसल देश की राजनीति में गत कुछ अरसे में हिजाब विवाद सुर्खिया बटोर रहा था कि एक नया मोड़ तब आ गया। जब आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर उस छात्रा मुस्कान की तारीफ की जिसने जय श्रीराम के नारे लगाती भीड़ का सामने डटकर सामना किया। जवाहिरी छात्रा की इतनी तारीफ करने लगा कि उसने उसे अपनी बहन तक बता दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुस्कान खान की तारीफ में वह एक कविता भी पढ़ रहा है। उसने वीडियो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें मुस्कान के लिए भारत की नोबल लेडी लिखा है। वीडियो में आतंकी सरगना छात्रा के लिए एक कविता भी पढ़ता नजर आ रहा है। उसने कहा कि मुझे मुस्कान के बारे में पता चला है और इस बहन ने तकबीर की आवाज उठाकर उसका दिल जीत लिया है।