यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी यूपी चुनाव के नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी परबोला है हमला
द न्यूज 15
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सात चरण में 403 सीटों पर हुए मतदान की मतगणना जारी है। यूपी में जहां बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं सपा गठबंधन भी जीत का दावा करने में पीछे नहीं है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर जीत की उम्मीद जताई है।
अखिलेश यादव ने एक शायरी के जरिए लिखा कि इम्तहान बाकी है अभी हौसलों का, वक्त आ गया है अब फैसलों का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचिंतकों को हृदय से धन्यवाद। लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया : सपा प्रमुख द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिनमें से कुछ लोगों ने टीवी चैनलों की फोटो शेयर कर लिखा कि आपकी ही सरकार आने वाली है, वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि अब तो आप फिर से 5 साल आराम करिए। संजय सिंह नाम के यूजर ने कमेंट किया – अखिलेश बबुआ अब आपका कुछ होने वाला नहीं है, आप तो इटली का टिकट करा ही लीजिए।
केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट : यूपी में हो रही मतगणना के दौरान यूपी डिप्टी सीएम ने भी ट्वीट कर बीजेपी के जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने लिखा कि जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है। इसके साथ उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का सफाया होता देख भाजपा ही नहीं संपूर्ण प्रदेश खुश है।
केशव के बयान पर लोगों के कमेंट : केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया गया कि दिन में सपना मत देखिए, वहीं कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर बीजेपी जीत भी गई तो भी आपको स्टूल ही मिलेगा। ऋषभ शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अरे पहले आप अपने सीट का हाल देख लीजिए। पल्लवी पटेल आपको जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।