Site icon The News15

अखिलेश यादव ने समझाया ‘महंगाई का गणित’, कहा- 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा पेट्रोल

 द न्यूज 15 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष में पूरा मोर्चा संभाल लिया है। इस बार उन्होंने योगी नहीं बल्कि मोदी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव बढ़ती महंगाई पर वह खुलकर बोले हैं। उन्होंने कहा पेट्रोल 275 रुपये पहुंचेगा। अखिलेश यादव ने बाकायदा पेट्रोल के इतने महंगे होने का गणित भी ने समझाया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि अगला चुनाव आने तक पेट्रोल की कीमत 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अखिलेश यादव ने यह बात ट्वीट कर कही है। उनका कहना है कि लोग कह रहे हैं कि यदि 80 पैसे प्रतिदिन या फिर 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल की कीमत में ऐसे ही इजाफा होता रहा तो नवंबर-दिसंबर में अगले चुनाव होने हैं। मतलब 7 महीने में लगभग 175 रु. दाम बढ़ जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार कह रही है कि पेट्रोल की कीमत यूक्रेन युद्ध पर निर्भर कर रही है।
Exit mobile version