Site icon

समस्तीपुर में आइसा-आरवाईए की बैठक

 ‘बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा’ की घोषणा

समस्तीपुर। छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन आरवाईए की संयुक्त जिला कमिटी की बैठक मालगोदाम चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार और आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की, जबकि संचालन आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। बैठक में आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार और आइसा-आरवाईए प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में नेताओं ने बिहार में शिक्षा, परीक्षा और बहाली प्रक्रिया पर माफिया तंत्र के नियंत्रण का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की। इसके तहत “बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा” का आयोजन किया जाएगा, जो 11-13 फरवरी तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएगी।
बैठक में आरवाईए जिला कमिटी सदस्य मुकेश कुमार गुप्ता, तनंजय प्रकाश, कुंदन कुमार, मुकेश यादव, आइसा नेता दीपक यदुवंशी, राजू झा, जितेंद्र साहनी, नीतीश राणा, विशाल कुमार, मो. फैयाज, गौतम कुमार सैनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version