ऐक्टू का दिल्ली में आहूत राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता को लेकर शहर में बैठक आयोजित

0
7
Spread the love

मुजफ्फरपुर। 24,25,26 फरवरी 2025 को दिल्ली में होने जा रहे ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज 12 जनवरी को ऐक्टू जिला कमिटी की विस्तारित बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि मोदी राज में मजदूरों के जीवन, जीविका, अधिकार पर हमला बढ़ा है। महंगाई, बेरोजगारी, वेतन और मजदूरी में कटौती, छंटनी , स्थायी रोजगार के अवसरों में कटौती, ठेका -मानदेय पर काम, पेंशन में कटौती,एन पी एस,दमन, बढ़ती औद्योगिक दुर्घटना,भूख, असमानता में वृद्धि आज की हकीकत है। मजदूरों की बढ़ती गोलबंदी और संगठन के जरिये ही इसका मुकाबला किया जा सकता है।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों और सेक्टर विशेष में सदस्यता भर्ती का निर्णय लिया गया। रसोइयों, आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य स्कीम वर्करों के बीच सदस्यता भर्ती के साथ निर्माण मजदूरों, सफाईकर्मियों, असंगठित कामगारों के बीच सदस्यता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इनके सवालों को लेकर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम तय हुआ।
बैठक में ऐक्टू के जिला सचिव मनोज कुमार यादव, रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, महासंघ गोपगुट के वीरेंद्र चौधरी, आशा सुधा झा के अलावा आंगनबाड़ी, निर्माण मजदूर, जीविका, रसोइयों के बीच से वीरेंद्र पासवान,प्रमुख राम, संजय कुमार दास, चिंता देवी,परमेश्वर महतो, कैलाश कुमार, लीला देवी, सुनैना देवी, सुरेश सिंह, कैलाश कुमार, अनिल राय, पिंकी देवी, शंभू प्रसाद,अजोधी लाल, हरदेव राम आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता परशुराम पाठक ने की।
नगर निगम कामगार यूनियन की ओर से सम्मेलन की तैयारी के लिए कल 11 जनवरी 2025 को बैठक हो चुकी है। महासंघ गोपगुट की भी आज बैठक हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here