गैंगस्टर का किरदार निभाने के बाद उस भूमिका से नहीं निकल पा रहा था दीप सिद्धू ! 

चरण सिंह राजपूत 
पनी मंगेतर के साथ दिल्ली से पंजाब जाते वक्त सड़क हादसे में जिंदगी गंवाने वाले पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू ने 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया में जब एक गैंगस्टर का किरदार निभाया तो वह इस किरदार से बाहर ही नहीं निकल पाए। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भी वह अपनी हनक में ही रहे। गत साल 26 जनवरी को जब आंदोलित किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली तो दीप सिद्धू ने लाल किले पर लाल किले पर निशान साहिब और किसानों के हरे-पीले झंडों को फहराया दिया। जिसके बाद उन पर कई धाराओं में मामला भी दर्ज हुआ। यह उनका अपना एजेंडा ही था कि जब किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला हुआ तो दीप सिद्धू ने अपना गुट अलग से खड़ा कर लिया। ट्रैक्टर परेड में  प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग किसान ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से अलग हो गया था और लाल किले पर पहुंच गया। कुछ समय बाद, दीप सिद्धू ने किसान नेताओं के फैसलों पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया था। दीप सिद्धू ने सिंघु बार्डर पर अपना मंच भी बना लिया था। दीप सिद्धू के अधिकांश भाषण तीन कृषि कानूनों की जगह भारत के संविधान में गैर संघीय ढांचे पर केंद्रित थे।

कृषि कानूनों के बारे में बात न करने के लिए किसान संगठनों ने उन्हें सिंघु बॉर्डर के मुख्य मंच से बोलने से भी रोक दिया था, जिसे लेकर तनातनी हो गई थी। उगराहां ग्रुप ने आरोप लगाया था कि सिद्धू किसान आंदोलन की दिशा बदलने का प्रयास कर रहे हैं। दीप सिद्धू अपने सोशल मीडिया पर जरनैल सिंह भिंडरावाले के बारे में भी पोस्ट करते रहते थे, जिसकी वजह से किसान संगठनों ने उनसे खुद को दूर कर लिया था।

पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1979 में जन्मे संदीप उर्फ दीप सिद्धू ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई भी की थी। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे भी रहे, मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीता। वर्ष 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म -रमता जोगी- रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी चली, जिससे लोगों को दीप सिद्धू नाम के रूप में पंजाबी अभिनय करने वाला कलाकार मिला। देओल परिवार के घरेलू बैनर विजेता फिल्म्स के तहत दीप ने 2015 में हीरो के रूप में अपनी पहली पंजाबी फिल्म रमता जोगी में काम किया। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी चली। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार गुड्डू धनोआ ने किया था। इसके बाद दीप वरिष्ठ पंजाबी अभिनेता गुग्गू गिल के साथ फिल्म साड्डे आले में दिखाई दिए। वर्ष 2020 में अमरदीप सिंह गिल के निर्देशन में जोरा का दूसरा भाग जोरा, सेकेंड चैप्टर रिलीज हुआ। इसमें धर्मेंद्र दीप सिद्धू के साथ थे। इसके बाद ही किसान आंदोलन शुरू हो गया और वह आंदोलन में सक्रिय हो गए।

Related Posts

कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

चरण सिंह  वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद देशभर में विपक्ष और मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। चाहे बिहार हो, महाराष्ट्र हो, प. बंगाल हो या फिर दिल्ली…

“अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

शिक्षा या शिकारी जाल? पढ़ी-लिखी लड़कियों को क्यों नहीं सिखा पाए हम सुरक्षित होना? अजमेर की छात्राएं पढ़ी-लिखी थीं, लेकिन वे सामाजिक चुप्पियों और डिजिटल खतरों से अनजान थीं। हमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 0 views
कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

“अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 0 views
“अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 0 views
शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 0 views
नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 0 views
23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

  • By TN15
  • April 22, 2025
  • 2 views
जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर