The News15

4 जून के बाद लालू यादव नमाज पढ़ते हुए नजर आएंगे : गिरिराज

Spread the love

भवेश कुमार

पटना। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव ने यादवों और पिछड़ों को धोखा दिया है।उनका आरक्षण लालू यादव मुसलमानों को देना चाहते हैं।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा ही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिया गया बयान हर हिंदू के दिमाग में है। उन्होंने कहा कि यादव समाज भी जानता है कि लालू यादव ने मुसलमान को पूरा आरक्षण दिए जाने की वकालत की है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि 4 जून के बाद लालू यादव नमाज पढ़ते हुए नजर आएंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव बिहार में यादव सहित सभी पिछड़े और सनातनियों का अपमान किया है। जिस तरह से वह मुसलमान को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं, उससे साफ मालूम चलता है कि वह हिंदुओं पर कैसा विचार रखते हैं। हार की डर से यह कुछ भी बोल रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो की 4 तारीख के बाद यह आपको नमाज पढ़ते हुए नजर आ जाएं।

और उनके सहयोगी राहुल गांधी कहीं दूसरी जगह टूरिस्ट प्लेस घूमते हुए नजर आएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा की जीत पिछली बार के मुकाबले कहीं बड़ी जीत होनेवाली है।