The News15

गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदेगी भूपेश सरकार!

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार गोमूत्र खरीदने की योजना पर काम कर रही है। बघेल सरकार किसानों और पशु मालिकों से गोमूत्र की खरीदारी करेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहप पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत राज्य के उत्तरी जिलों से अगले कुछ हफ्तों में की जाएगी। प्रदेश सरकार से ही किसानों से गोबर खरीद रही है ताकि पशुपालकों को आर्थिक लाभ वाले व्यापार से जोड़ा जा सके। इसी साल फरवरी के महीने में सरकार ने गोमूत्र की खरीदारी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया था जिसे यह जिम्मा दिया गया था कि वह गोमूत्र खरीदारी के तरीके और इस पूरी योजना पर रिसर्च करे। अब कमेटी ने एक प्रपोजल तैयार किया है, जिसे जल्दी ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

बताया जा रहा है कि कमेटी ने फैसला किया है कि गोमूत्र की कीमत ४ रुपये प्रति लीटर होगी । सीएम के मुख्य सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभी इस पर मुख्यमंत्री की सहमति बाकी है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र ग्राम गौथन समिति के जरिये खरीदा जाएगा। खरीद योजना के तहत जो गौथन पहले मांगेगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि सरकार इस योजना को २८ जुलाई को लांच कर सकती है। इस दिन यहां स्थानीय त्योहार हेरेली मनाया जाता है।