T20 World Cup का Countdown शुरू हो चुका हैं 16 अक्टूबर को विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा।लेकिन टीमों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।
Jadeja,Bumrah,F Zaman के बाद आज दो और खिलाड़ी T20 World Cup से बाहर हो चुके हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं भारतीय खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
Ravindra Jadeja:
भारत के बेहतरीन All-Rounder रविन्द्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप में टीम India के साथ नहीं रहेंगे। Asia Cup के दौरान इनको गंभीर चोट लगी थी। इनको Replace करके Axar Patel को टीम में जगह दी गई हैं।
Jasprit Bumrah:
भारतीय टीम के मेन बॉलर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह lower Back में फ्रेक्चर आने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। इनका इलाज NCA (National Cricket Academy) में चल रहा हैं।
इनके बाहर जाने से भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं। इनके Replacement को लेकर BCCI ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया हैं। लेकिन इनके रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे Mohammed Shami को बताया जा रहा हैं।
हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं। 10 अक्टूबर को World Cup के लिए फाइनल लिस्ट जानी हैं। देखते हैं की Bumrah की जगह टीम में किसे रखा जाएगा?
इस लिस्ट में हम दूसरे नंबर पर बात करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
Fakhar Zaman:
पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Fakhar Zaman भी गंभीर चोट के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shaan Masood को टीम में जगह दी गई है।
ये भी पढ़े:कैसे एक Taxi driver का बेटा Mukesh पहुंचा टीम India के ODI Squad में?
अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप से आज ही बाहर हुए हैं।
Shimron Hetmyer:
वर्ल्ड कप के लिए West Indies की टीम आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी हैं। लेकिन Hetmyer टीम के साथ नहीं जा पाए क्योंकि इनकी Flight छूट गई।
इनको Flight छोड़नी भारी पढ़ गई टीम ने फ्लाइट छोड़ने की सजा देते हुए Hetmyer को वर्ल्ड कप टीम से ही बाहर कर दिया। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shamarh Brooks को टीम में खिलाया जायेगा।
Jonny Baristow:
England के विकेटकीपर बल्लेबाज Jonny Baristow भी World Cup में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। Golf खेलते समय यह बहुत ही गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इनकी जगह टीम में Alex Hales को खिलाया जायेगा।
आशा करते हैं आगे कोई भी प्लेयर चोटिल न हो और पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप में अपनी टीम का साथ देते रहे।
यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए।