वारिसनगर (समस्तीपुर): थाना क्षेत्र के कसौर गांव में थाना कांड संख्या 210/24 से जुड़े मर्डर केस में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया।
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियुक्त अभिषेक कुमार, लालो सहनी और रासो देवी के घरों पर इश्तिहार चिपकाया।
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में जल्द ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।