Site icon

राज्यसभा के 12 सांसदों के खिलाफ होगी विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई, सभापति धनखड़ ने दी मंजूरी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसदीय समिति से 12 विपक्षी सांसदों के खिलाफ कथित ब्रीज ऑफ प्रीविलेज की जांच के लिए कहा है। बार-बार सदन के वेल में घुसकर नारेबाजी करना और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर इन सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई होगी। इन 12 सांसदों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद शामिल हैं।

 

वेल में घुसकर नारे लगाकर आर्य कार्यवाही में बाधा डालकर बैठकों को बार-बार स्थगित करने पर किया मजबूर

 

18 फरवरी को जारी बुलेदिन में कहा गया है कि सभापति ने सांसदों के किये गये घोर अव्यवस्थित आचरण से उत्पन्न होने वाले विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के प्रश्न का उल्लेख किया है। बार-बार परिषद के वेल में घुसकर नारे लगाकर और लगातार व जान बूझकर परिषद क कार्यवाही में बाधा डालकर सभापति को परिषद की बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए मजबूर किया।
इसके अलावा अडानी स्टॉक मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में शून्यकाल के निलंबन के लिए बार-बार नोटिस देने के लिए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एक और विशेषाधिकार नोटिस आया है। दरअसल सत्र के पहले भाग के दौरान राज्यसभा के सभापति ने बार-बार नोटिस देने के लिए संजय सिंह की खिंचाई की थी।
एक अन्य नोटिस में राज्यसभा सचिवालय ने कहा, सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्यसभा के सभापति ने अध्यक्ष के निर्देशों का बार-बार पालन न करने से उत्पन्न विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक प्रश्न का उल्लेख किया है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह द्वारा नियम 267 के तहत राज्यों की परिषद की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 203 के तहत विशेषाधिकार समिति की परीक्षा, जांच और रिपोर्ट के लिए समान नोटिस प्रस्तुत करना।
दरअसल बजटसत्र के दौरान विपक्ष ने अडानी स्टॉक मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया था। संसद परिसर में भी खूब नारेबाजी की गई। राट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच में भी हंगामा और नारेबाजी हुई। विपक्षी सदस्यों को बार-बार चेतावनी देने के बाद सभापति ने हंगामे के मोबाइल वीडिटो रिकार्ड करने के लिए कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को निलंबित कर दिया था। अब बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च को फिर से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक होगा। संजय सिंह, शक्ति सिंह, गोहिल, सुशुल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार पाठक, नारनभाई जे राठवा सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान, प्रतापगढ़ी, एल हनुमंथैया, फूलों देवी नेताम, जेबी माथेर हिशाम और रंजीत रंजन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई होगी।

Exit mobile version