कटिहार में छठ से पहले हादसा, गंगा नदी में पलटी नाव

0
6
Spread the love

 कई लोगों की मौत की खबर

कटिहार। बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले एक हादसा हो गया। यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि आठ किसान लापता बताए जा रहे हैं। कटिहार के केवाला घाट में कुछ किसान रविवार सुबह नाव में सवार होकर हटकोला के दियारा में खेती करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नाव अचानक नदी में पलट गई।
सूत्रों के मुताबिक, नाव में 12 किसान सवार थे, इनमें से सात किसान लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है।
एसडीएम ने बताया जाता है कि नाव पर सवाल नेहा कुमारी और लवली कुमारी लापता हुई है। घटना के बाद एसडीओ सहित सभी अधिकारी घटना स्थल केवाला घाट के पास हटकोल के निकट दियारा पहुंचे और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तरवाहिनी केवाला घाट के पास नाव अनियंत्रित होकर पलटी है। सभी लोग परवल की खेती के लिए जा रहे थे।
इससे पहले सितंबर में बिहार के औरंगाबाद जिले में एक हादसा हुआ था। यहां जितिया पर्व पर दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई थी। मृतकों में सात लड़कियां थी, जिनकी उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here