सपा के कद्दावर नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा है। उनका दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार आजम खान के हार्ट की डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी सर्जरी की और उसके बाद उनके हार्ट में एक स्टंट डाला है।
दरअसल आजम खान को सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है। इससे पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनका चेकअप हुआ तो पता चला कि आजम खान को हार्ट अटैट आया था। डॉक्टरों ने ऐंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला है। ताजा जानकारी के अनुसार आजम खान की तबीयत अभी ठीक है और वह आईसीयू वार्ड में डाक्टरों की निगरानी में हैं। उम्मीद है कि उन्हें एक या दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
उधर अस्पताल में उनके साथ उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद हैं। बता दें कि आजम खान २७ महीने सीतापुर जेल में रह कर जमानत पर बाहर आये हैं। कुछ दिन पहले उनकी आंख का ऑपरेशन भी हुआ था। इसके अलावा पिछले दिनों आजम खान को सीने में दर्द की शिकायत के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।