The News15

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को भी भुनाने की बनाई रणनीति

Spread the love

अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर बीजेपी को घर रही है आप

8 घंटे की पूछताछ के बाद कल शाम दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी हो गई है। इस गिरफ्तारी का अंदेशा सीएम केजरीवाल ने कल सुबह की जता दिया था। आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की तानाशाही बता रही है। जहां आप सांसद संजय सिंह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही बताते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कराकर प्रधानमंत्री ने बहुत गलत काम करा दिया है। जिन मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बच्चों का भविष्य संवारा उनको ही गिरफ्तार करा दिया गया। उधर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट जारी कर कहा है कि बीजेपी बहुत गंदी राजनीति कर रही है। आज आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का मुख्यालय घेर रही है।

दरअसल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आपराधिक षड्यंत्र रचने, खातों में हेरीफेरी करने, शराब माफिया के पक्ष में नीति बनाने ओैर सरकारी कर्मचारियों से रिश्वत लेने के आरोप में की गई है। कल सुबह से ही इमोशनल कार्ड खेल रही आम आमदी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को भी भुनाने की रणनीति बनाई है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के सीबीआई का दुरुपयोग बताया है।

दरअसल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बहुत पहले हो चुकी होती पर गुजरात चुनाव के बाद एमसीडी चुनाव की वजह से उनकी गिरफ्तारी रुकी हुई थी। भाजपा को डर था कि कहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की सहानुभूति आम आदमी पार्टी को न मिल जाए। मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता हैं। अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया को नंबर दो का नेता माना जाता है। उन पर 12 मंत्रालय हैं। सत्येंद्र जैन का मंत्रालय भी मनीष सिसोदिया ही संभाल रहे थे। दिल्ली में शिक्षा सुधार का श्रेय मनीष सिसोदिया को दिया जाता है। अब देखना यह है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आम आम आदमी पार्टी का राजनीतिक नुकसान करती है या फिर आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का भी भुना ले जाती है।