ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। शाहदरा जिले दिल्ली के गांधी नगर पुलिस ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी करने वाले एक कुख्यात जालसाज को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी ने महिला से सोना-चांदी की ज्वेलरी ठगी की थी और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ठगी में प्रयुक्त नकली नोटों की गड्डियां और कीमती सामान बरामद भी बरामद किए है।
बता दे कि डीसीपी गौतम ने बताया है कि 5 मई को शिकायतकर्ता सीमा ने बताया था कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने 500 रुपए के नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर उसे विश्वास दिलाया और उनके सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके आधार पर टीम में जांच अधिकारी एचसी हिमांशु के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने नगर के पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि किस तरह वो भीड़ भाड़ वाले बाजार में पहले दुकानदार को अपनी बातों में फंसाते हैं और फिर ठग गिरोह का दूसरा सदस्य अपनी इंक्वायरी लेकर आता है और वहां दुकानदार के साथ पहले से मौजूद गिरोह का पहला सदस्य उसकी समस्या को विस्तार से पूछकर उसकी समस्या का समाधान बताते हुए वहां खड़े व्यापारी को अपनी बातों में फंसा लेता है और नोटों की फर्जी गड्डी दिखाकर उससे बड़ी ठगी कर लेता है।