The News15

नए वित्त वर्ष से बदल गया बहुत कुछ, वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत ढाई सौ रुपए बढ़ी 

Spread the love
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष शुरू होते ही देश में बहुत कुछ बदल गया है। घर की ईएमआई से लेकर दवा, घूमना फिरना भी महंगा हो गया है। देश में आम से लेकर खास सभी इससे प्रभावित होंगे।
वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत बढ़ाई : आज से 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस 250 रुपए बढ़ा दी गई है। इसकी कीमत शुक्रवार से 2253 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।
कोरोना संबंधी नियमों में छूट दी जाएगी : आज से कोरोना संबंधी नियमों में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम में छूट देने का आदेश केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है।
पीएफ पर लगेगा टैक्स: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि जिन कर्मचारियों ने पीएफ में 2.5 अधिक का योगदान दिया, उनके ब्याज पर आयकर टैक्स लगेगा। सरकारी कर्मचारियों को 5 लाख रुपए की श्रेणी में रखा गया है।
क्रिप्टोकरेंसी पर भी लगेगा टैक्स : आज से केंद्र सरकार द्वारा बजट के सभी प्रावधान लागू कर दिए जायेंगे, देश में क्रिप्टोकरेंसी जैसे वर्चुअल एसेट्स की खरीद बिक्री पर 30 फीसदी टैक्स लागू हो जाएगा।
घर खरीदारी पर मिलने वाले टैक्स की छूट खत्म कर दी गई है : आम आदमी को अब न केवल घरेलू सामान में ,महंगाई झेलनी पड़ेगी बल्कि घर खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा। भी तक सालभर में आयकर में होम लोन पर डेढ़ लाख तक की छूट का दावा किया जा सकता था पर अब इस छूट से बंचित कर  दिया गया है।
घूमना फिरना भी हुआ महंगा : जो लोग हाईवे देखकर खुश हो रहे थे उन्हें अब उस पर चलने पर और टैक्स देना होगा। एनएचआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार  गुरुवार रात से टोल टैक्स 10 से 65 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि छोटे वाहनों यह वृद्धि 10-15 फीसदी तक हुई है। बड़े वाणिज्यिक वाहनों पर 65 रुपए तक बढ़ाये गए हैं।