चेंबर कॉमर्स की महिला शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन…

0
69
Spread the love

अनुप जोशी

रानीगंज । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आज रानीगंज चेंबर कॉमर्स की महिला शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था इस मौके पर यहां आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम आई थी इसके अलावा यहां रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर भी विशेष रूप से मौजूद थे। इनके अलावा यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,पूजा भट्टड बिंदु भगत अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वहीं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की तरफ से सीए रूबी गाड़ीवाला चेयर पर्सन वाणी खेतान,शाश्वती चटर्जी,जॉइंट चेयरपर्सन आशा तोडानी,रानीगंज ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान सचिव अरुमय कुंडू,मनोज केसरी,समजसेवी आर पी खैतान,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महिला शाखा के सलाहकार अरुण भरतीया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों को उत्तरी पहनाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक तापस बनर्जी ने कहा की वह सराहनीय है क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान नहीं होता आप किसी को सब कुछ दे सकते हैं धन दौलत कपड़ा आदि लेकिन रक्त कृत्रिम तरीके से बनाया नहीं जा सकता इंसान को ही किसी दूसरे इंसान को यह देना पड़ता है और एक बोतल रक्त की कीमत क्या होती है यह उनको पता है जिनके घर में किसी को हादसा हुआ है या कोई गंभीर रूप से बीमार है उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आव्हान किया।
वही अमरनाथ चटर्जी ने हर अस्पताल अभी रक्त की कमी को झेल रहा है। रक्तदान को लेकर हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार रक्तदान किया अपील कर रही है। उनका कहना है कि हर मोहल्ले,हर गांव,हर शहर में रक्तदान शिविर लगाना चाहिए। जिस किसी को भी रक्त की जरूरत पड़े तो उसे रक्त मिल जाए। रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की जान चली जाती है।
रूबी गाड़ीवाला ओर अंजु सतनालिका ने बताया कि जिन लोग अभी तक रक्तदान नहीं किया है वह लोगों को आग्रह किया कि आप सभी रक्तदान कीजिए डरिए मत रक्तदान देने से कोई डरने की बात नहीं है,रक्त दान देने से हमारा शरीर का रक्त सर्कुलर चेंज होता है के जिसके बजह से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता परंतु फायदा ही होता है उन्होंने कहा कि रक्त की एक यूनिट से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में रानीगंज में और भी इस तरह के आयोजन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here