राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार और राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा 7 फरवरी को डालेंगे डेरा
जंतर-मंतर पर आंदोलन कर 20 करोड़ परिवारों को दिलाया जाएगा : न्याय मदन लाल आजाद
द न्यूज 15
नई दिल्ली। राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद ने दिल्ली संसद मार्ग स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक आवेदन देकर 7 फरवरी को सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति ली है। इस आवेदन में मदन लाल आजाद ने कहा कि ठगी कर निवेशकों को पैसा न देने वाले सहारा इंडिया, पर्ल्स, आदर्श कॉपरेटिव सोसाटीज के खिलाफ 31 जनवरी से संसद सत्याग्रह कर हैं। इस कड़ी में 7 फरवरी पर बड़े स्तर जंतर-मंतर पर आंदोलन होगा। इस आंदोलन में देशड्टार के राज्यों राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेेश समेत कई राज्यों से हजारेां निवेशक दिल्ली जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं। इस आंदोलन में ड्टाुगतान के लिए हुंकार ड्टारी जाएगी। उनका कहना है कि देशड्टार में 20 करोड़ परिवारों के साथ इन कंपनियों ने ठगी की है।
राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा संगठन 7 फरवरी को सहारा इंडिया के खिलाफ दिल्ली जंतर-मंतर पर मोर्चा खोलने वाला है। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश दिवाकर का दावा है कि देशड्टार से उनके संगठन की ओर से हजारों निवेशक दिल्ली जंतर-मंतर पर जुटेंगे। 7 फरवरी को होने वाले आंदोलन की युदधस्तर पर तैयारी चल रहंी है।
उधर राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा राजस्थान के अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा है कि साथियों चाहे जो किसी भी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित हो। सभी से निवेदन है कि अपना कीमती समय निकालकर अपने हक की लड़ाई अपने निवेशकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है हक़ की लड़ाई युद्धस्तर पर लड़ी जाये। 7 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर पर अधिक से अधिक की संख्या में जंतर मंतर पर पहुंचने के लिए एक दूसरे साथियों से संपर्क कर प्लानिंग करें। हमें हर हाल में कानून के दायरे में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। गरीब जनता को न्याय दिलाने के लिए उनके खून पसीने की कमाई का पैसा दिलवाने के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ेगा। इसलिए कहीं से भी किसी भी साथी को निराश होने की जरूरत नहीं है। जरूरत है संघर्ष करने की इन ठगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह की स्कीम लाने से पहले लाइसेंस लेने से पहले जनता के पैसे की सुरक्षा को प्राथमिकता दें यही हमारी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 7 फरवरी को दिल्ली पहुंचे कार्यक्रम को सफल बनाएं।
दरअसल सहारा इंडिया के खिलाफ भुगतान को लेकर लगभग हर राज्य में आंदोलन चल रहा है। सहारा कार्यालयों को घेरा जा रहा है। उधर सहारा सेबी पर उनका पैसा न देने का आरोप लगाकर सेबी के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। हाल ही में सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सेबी पर कोर्ट की अवमानना करने करने का आरोप लगाया है। सहारा ने कहा कि सेबी का सहारा से पैसा मांगना गलत है।