Post Office बनाएगा आपको अमीर, Investment के लिए Gram Suraksha Scheme है Best  

0
250
Gram Suraksha Scheme
Spread the love
आशीष जैन 

नई दिल्ली।  टेलीफोन आने से पहले अगर हमें किसी से बात करती होती थी तो हम पोस्ट ऑफिस से चिट्ठियां भाजा करते थे। पोस्ट ऑफिस उसे आपके दिए गए पते पर भेज देता था। लेकिन पोस्ट ऑफिस का काम केवल यहीं नहीं है। पोस्ट ऑफिस आप लोगों को अमीर भी बनाता है। अब अमीर कैसे बनाता है, तो पोस्ट ऑफिस समय समय पर कुछ स्कीम जारी करता रहता है। जिसमें आम लोग इन्वेट करते हैं। तो सवाल ये है कि इन्वेटमेंट कैसे करते हैं और कितना रिटर्न मिलता है। तो आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस अपनी स्कीम में अच्छे रिटर्न के साथ साथ कई सारे खास फायदे भी देता है। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताएंगे जिसमें आपको मात्र 1500 रुपए का निवेश करना होगा और बदले में आपको पूरे 35 लाख रुपए मिलेंगे।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है, जिसमें आपको पूरे 35 लाख का फायदा मिलेगा। इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ आपकी 80 साल की उम्र में मिलती है। इसके अलावा अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु उस से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है।
ऐसे में सवाल ये भी है कि इस स्कीम का फायदा कौन कौन ले सकता है तो स्कीम के तहत 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। स्कीम के तहत आप मिनिमम 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
अगर आप 19 साल की उम्र में इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो आपको अगले 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये देना होगा। तो वहीं 58 साल के लिए आपको 1463 रुपये और 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये का प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा।
इसके अलावा प्रीमियम की बात करें तो इसमें आपको प्रीमियम का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं। और अगर आप कोई किस्त देना भूल जाएं तो घबराएं नहीं आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं। वो भी केवल छूटी हुई प्रीमियम राशि दे कर।
अब आपको बताते हैं कि पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. वहीं, 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा। अगर आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here