मौलाना का ओवैसी को खुला खत- वोट बांटने के लिए उम्मीदवार मत उतारिए, अतीक अहमद की बेगम बनाया जा रहा है उम्मीदवार 

0
207
ओवैसी को खुला खत
Spread the love

 द न्यूज 15

लखनऊ। विपक्ष लगातार असदुद्दीन ओवैसी पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगा रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओवैसी पर विपक्ष के वोट काटने के लिए लगाये जाने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में एक मोैलाना ओवैसी को खुला खत लिख दिया है।

यूपी चुनाव से पहले एक मौलान ने ओवैसी को खुला खत लिखा है। खत में ओवैसी से अपील की गई है कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में वोट बांटने के लिए उम्मीदवार ना उतारे। वहीं ओवैसी, माफिया डॉन अतीक अहमद की बेगम को इलाहाबाद पश्चिम से चुनावी मैदान में उतारने जा रही है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को एक खुला पत्र लिखा है। ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।  मौलवी ने अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव में एआईएमआईएम ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है., लेकिन पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुस्लिम वोट बंट सकता है, जिससे सांप्रदायिक ताकतों को फायदा हो सकता है। मौलाना ने ओवैसी से अधिक दमनकारी और सांप्रदायिक लोगों के खिलाफ वोटों को बांटने से रोकने के लिए कहा है।
मौलाना ने पत्र में लिखा है- “मेरी राय में आपको अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल केवल उन्हीं सीटों पर करना चाहिए जहां जीत निश्चित है, और बाकी सीटों पर आप खुद गठबंधन के लिए अपील करें”।  वहीं एआईएमआईएम ने अतीक अहमद के गढ़ माने जाने वाले प्रयागराज के इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट देने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अफसर महमूद ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है। अतीक अहमद ने 1989, 1991 और 1993 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में और 1996 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद पश्चिम से कई बार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है।
हालांकि, जब अतीक अहमद 2004 में फूलपुर से सांसद बने, तो उन्होंने ये सीट अपने भाई खालिद अजीम को दे दी। उनके भाई 2004 के उपचुनाव में बसपा के राजू पाल से हार गए थे। जिसके बाद राजू पाल की हत्या हो गई। इस मामले में अतीक और उनका भाई दोनों मुख्य आरोपी हैं। हालांकि, 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी। एआईएमआईएम नेताओं का दावा है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष शाह आलम इलाहाबाद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि पार्टी इस बार कानपुर छावनी विधानसभा क्षेत्र से अतीक अहमद को मैदान में उतार सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here