पत्रकारों ने सी ओ नजीबाबाद को किया सम्मानित

पत्रकारों ने सी ओ नजीबाबाद को किया सम्मानित

कीरतपुर | पत्रकार सुरक्षा परिषद फोंडेशन कीरतपुर इकाई ने दो बार राषट्रपति अवार्ड से सम्मानित सी ओ नजीबाबाद को प्रति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। थाना कीरतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल रस्तोगी मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद डिवीजन पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन। जितेंद्र जैन जिला अध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन। बिजनौर के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन की कीरतपुर इकाई ने दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित श्री गजेंद्र पाल सिंह सी ओ नजीबाबाद को उनकी सुंदर कार्यशैली को देखते हुवे प्रतिचनह देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है इस अवसर पर सर्वेंद्र कुमार थानाध्यक्ष को भी प्रतीचनह देकर व सोल भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सी आे साहब ने पत्रकारों को आश्वाशन देते हुवे कहा कि हमारी तरफ से पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी नहीं आयेगी ।जितेंद्र जैन साहब जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को भी अपनी गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए ।सम्मानित करने वालों में जोगिंदर सिंह नगर अध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन किरतपुर । हेमंत कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष। मनोज कुमार शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष। योगेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष। साधना रतोगी एडवोकेट|सफीक मलिक मीडिया प्रभारी नगर कीरतपुर । वरिष्ठ पत्रकार याकूब मालिक। पवन कुमार ब्लॉक सचिव। नंदराम सैनी। दिव्यम अरोड़ा। परवेज अहमद। डॉ विकाश कुमार । रविकांत वर्मा । सोहेब सिद्दीकी। मोहसीन भाई।आदि पत्रकार साथी शामिल रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *