
गंगोह -(सहारनपुर )उत्तर प्रदेश हाई स्कूल 10पास में जिला सहारनपुर में वंस पुत्र इंद्राज जोगी निवासी आलमपुर मादपुर ब्लॉक सढोली कदीम ने 94.17% मार्क्स लाकर लड़को में सर्वप्रथम स्थान लाकर जोगी समाज का नाम रोशन किया, रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा )ने वंस (14वर्ष )को सहारनपुर डिजिटल एक्सरे सामने कोतवाली गंगोह में डा. रोहित जोगी के कार्यलय पर ‘एक चाय मुलाक़ात की -पहल बदलाव की’ प्रोग्राम में सम्मानित किया, रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की जिले के अंदर प्रथम स्थान पर जोगी समाज की लड़की अक्षिता पुत्री रकम सिंह उपाध्याय (जोगी )निवासी फतेहपुर जट (नकुड़ )एव वंस को छात्र में प्रथम स्थान मिलने पर जोगी समाज के लिए ऐताहासिक पल है, सम्मानित करने वालों में सपा नेता मो. हम्माद, शादान मलिक (सभासद नगर पालिका गंगोह )जमशेद मलिक (सभासद न. पा. गंगोह )सादाब मलिक (सभासद न. पा. गंगोह )इमरान अंसारी, सोनू प्रजापति, डा. रोहित जोगी, लोकेन्द्र प्रधान, उदय सैनी आदि मौजूद रहें!!