“गिनती की बात”

जो गिने गए, वे कुछ थे,
जो न गिने गए, वे सब थे।
गिनती से बाहर जो छूट गए,
उनका दर्द, उनकी भूख अब तक जीवित है।

कहते हो — “जाति मत देखो”,
पर पद, परंपरा, पंचायत में
हर पग पर जाति ही तो देखी जाती है।
कहते हो — “जातिविहीन समाज बनाना है”,
मगर गुप्त सूचियों में, कुर्सियों की ऊँचाई में,
नाम, उपनाम, वंश, सब बचे रह जाते हैं।

गिनती कोई अपमान नहीं,
यह तो बस वह शीशा है,
जिसमें समाज अपना चेहरा देख सके।
कितने वंचित हैं, कितने बहिष्कृत,
कितने अब भी स्कूल की देहरी तक नहीं पहुँचे —
यह जानना शर्म की बात नहीं,
यह जानना जिम्मेदारी है।

गिनती से पहले जो अदृश्य थे,
गिनती के बाद वे नागरिक होंगे।
आँकड़ों में ही तो बसती है उम्मीद,
तथ्य ही तो तोड़ते हैं भ्रम की ज़ंजीरें।
अगर आरक्षण जाति पर आधारित है,
तो आँकड़े क्यों नहीं?
अगर शासन जातीय समीकरणों से चलता है,
तो गिनती से परहेज़ कैसा?

डर किस बात का है, साहिब?
कि कहीं सच न सामने आ जाए?
कि कहीं बहुसंख्य समाज अपनी हिस्सेदारी माँग न ले?
कि जिन्हें अधिक मिला, उन्हें थोड़ी जगह समेटनी पड़े?

यह गिनती कोई विभाजन नहीं लाएगी,
यह तो वह आईना होगी
जो सत्ता के गलियारों को स्पष्ट दिखा देगी —
कि जिन्हें तुम ‘बहुजन’ कहते हो,
वे अब बहुशब्द नहीं,
बहुबल भी हैं।

गिन लो हमें,
हमारी संख्या को मत डराओ,
हम कोई परछाईं नहीं,
हम इस लोकतंत्र की असली रौशनी हैं।
हम वह पंक्ति हैं
जिसे सदियों से पीछे रोका गया —
अब हम आगे बढ़ना चाहते हैं,
बस एक बार हमें भी
पूरा गिन लिया जाए।

प्रियंका सौरभ

  • Related Posts

    “हमारी मेहनत, हमारा हक़”

    पसीने की चादर ओढ़े जो, वो सूरज से पहले जागे हैं। ईंटों में बाँध के सपने, शहरों के कंधे भागे हैं। न पर्ची, न पहचान कोई, न तनख्वाह का भरोसा…

    “घाटी के आँसू”

    घाटी जहाँ फूल खिलते थे, अब वहाँ सिसकती शाम, वेदना की राख पर टिकी, इंसानियत की थाम। कहाँ गया वह शांति-सूर्य, जो पूरब से उठता था? आज वहाँ बस मौन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ‘देश शोक में डूबा था, लेकिन PM मोदी चमकते मंच पर…

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    ‘देश शोक में डूबा था, लेकिन PM मोदी चमकते मंच पर…

    पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की अब खैर नहीं, कुछ् भी हो सकता है !

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की अब खैर नहीं, कुछ् भी हो सकता है !

    पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध 

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध 

    “प्रेस स्वतंत्रता दिवस: एक इतिहास, एक याद”

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    “प्रेस स्वतंत्रता दिवस: एक इतिहास, एक याद”

    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 1 views
    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    श्रम देय वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 1 views
    श्रम देय वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न