
क्या कोई इतनी भी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर सकता है ? क्या कोई इतना भी सनकी हो सकता है ? जी हां जब जगजाहिर हो चुका है कि पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया है। जब न केवल सत्ता पक्ष और विपक्ष बल्कि पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्वदलीय बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री, तीनों सेना के प्रमुख, एनएसए और सीडीएस के साथ बैठक कर सेना प्रमुखों को निर्णय लेने की छूट दे दी है। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव है। ऐसे में एक साहब पहलगाम आतंकी हमले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए। ये साहब अपने देश में सुप्रीम कोर्ट से वह मांग कर रहे हैं जो मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान उठा रहा है। मतलब एक तरह से पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं।