
शाहपुर (मु.नगर) ! समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेंद्र पाल के निवास स्थान कल्पना चावला इंटर कॉलेज मे एक मुलाक़ात चाय की,पहल बदलाव की चर्चा मे पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान जोगी का कार्यक्रम हुवा, जिसमे रविन्द्र प्रधान जोगी ने बुढ़ाना विधान सभा के अंतर्गत पी.डी.ए के प्रोग्राम ओर संत महापुरूष ओर समाजसुधारक व्यक्तित्व के बारे मे सत्येन्द्र पाल द्वारा घर घर जाकर उनके जीवन पर चर्चा हो रही है एवं उनके सिद्धांतो पर युवाओं को अग्रसर किया जा रहा है, 2027 के चुनाव मे समाजसेवी सत्येन्द्र पाल द्वारा पिछड़ा समाज को विधान सभा ले जाकर राजनैतिक नई ताकत देने का कार्य करेंगे, सतेंद्र पाल ने कहा की 31 मई 2025 को बुढ़ाना विधान सभा मे पिछड़ा समाज हजारों की तादात मे समाजवादी होने जा रहा है, साथ रहें अनेश निर्वाल (जिला सचिव सपा ) रोहतास बलियान, इलू चौधरी, अभिषेक विश्वकर्मा, मो. हम्माद आदि!!