प्रवीण लाठर बने करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष, जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

0
7
Spread the love

प्रवीन लाठर बोले : सेवा ही संगठन के सिद्धांत से पार्टी को आगे ले जाने का करेंगे काम

करनाल (विसु)। भाजपा ने हरियाणा में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में करनाल जिलाध्यक्ष के लिए प्रवीण लाठर के नाम की घोषणा की गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष एवं असंध विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल,करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष के लिए प्रवीण लाठर के नाम की घोषणा होते ही मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूलों की मालाओं से एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने प्रदेश संगठन, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, मुख्यमंत्री नायब सैनी,करनाल के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं असंध विधायक योगेन्द्र राणा, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल,कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता,विधायक जगमोहन आनंद, मेयर रेणु बाला गुप्ता का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार प्रदेश नेतृत्व और आप सभी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह बहुत बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है में इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ओर सभी को साथ लेकर चलते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा।
इस मौके पर अपने राजनीतिक सफर के बारे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने संगठन में बूथ स्तर ,मंडल स्तरऔर जिला में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सहित अन्य कई जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी भाजपा के सेवा ही संगठन के सिद्धांत के मध्य नजर लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि वह संगठन की रीति नीति के तहत सभी ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों का पालन व संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here