शिवकुमार राजपूत ने किया संत शिरोमणि रविदास लीला का उद्घाटन

0
2
Spread the love

मंडावर । ग्राम शहबाजपुर मे संत शिरोमणि गुरु रविदास लीला कमेटी शाहबाजपुर द्वारा किया जा रहा संत शिरोमणि गुरु रविदास लीला मंच का उद्घाटन शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर,पूर्व ग्राम प्रधान पदमपुर द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया। शिव कुमार राजपूत ने ग्राम प्रधान शहबाजपुर हेमराज ग्राम पंचायत अब्दुल खैरपुर, इकबाल सिंह राजपूत, कोमल सिंह, ललित राजपूत डीलर पदमपुर,धर्मवीर सिंह राजपूत नेता,नौभार सिंह,लाइनमैन योगेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह ,मास्टर हेमेंद्र सिंह,अश्वनी राजपूत,इरफान, राजेंद्र सिंह ,राजकुमार, अर्जुन सिंह पाल,छत्रपाल, राजेश कुमार, दिलेराम, धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार,सोनू कुमार,गोपी राम,अवनीश कुमार जिला अध्यक्ष पत्रकार टीम (बिजनौर) सभी को साथ लेकर फीता काट कर लीला मंच का उद्घाटन कर मंच की शोभा बढ़ा दी,दोनों ग्राम पंचायत के प्रधानों ने भी फीता काटा और रविदास लीला कमेटी का उद्घाटन किया और अपने शब्दों द्वारा श्री रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला रविदास लीला कमेटी शहबाजपुर ने इन सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here