पटना। पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है साथ ही चार को गिरफ्तार भी किया है।
मामला पटना अथमलगोला रेलवे स्टेशन की है जहां बर्थडे पार्टी कर रहे युवक की कुछ लोगों से भिड़ंत हो गई। मामले में पटना के रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कुछ युवक बर्थडे पार्टी कर रहे थे इसी दौरान उनकी भिड़ंत कुछ लोगों से हो गई। सूचना मिल रही है कि इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की गई है।
फ़िलहाल रेल पुलिस ने सोनू कुमार, राजू कुमार, विक्रांत कुमार और अमन कुमार नामक चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान दूसरे पक्ष के किसी सदस्य ने कुछ कमेंट किया था जिसके बाद दोनों ही पक्ष आपस में उलझ गए और मामला पत्थरबाजी और फायरिंग तक जा पहुंची। घटना के वक्त स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।