हत्याकांड के पटाक्षेप और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एसआईटी गठित किया
मोतिहारी । शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अरेराज अनुमंडल के रढियां गांव निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह शहर के रघुनाथपुर में रहता था। वहीं घटना की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर हत्याकांड का शीघ्र पटाक्षेप का निर्देश दिया है।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि घटना की सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के दौरान जख्मी व्यक्ति की पहचान अरेराज थानाक्षेत्र के ग्राम रढ़िया के विवेक सिंह रूप में की गई है। गम्भीर रूप से जख्मी हालत में इलाज के दौरान विवेक सिंह की मृत्यु हो गई है। थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के त्वरित उभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर भेजी जा रही है।