गायघाट विधायक ने सात करोड़ की लागत से मुन्नी घाट पुल और सड़कों के निर्माण का किया शिलान्यास

0
15
Spread the love

-पुल निर्माण: मुन्नी घाट पुल का निर्माण सात करोड़ रुपये की लागत से।
-सड़क मरम्मत: लोहरखा चौक से हत्था और सकड़ी से चांदपुरा खनुआ तक की सड़कों का मरम्मत कार्य।
-विधायक का लक्ष्य: गायघाट को मॉडल विधानसभा बनाना।
-समारोह में शामिल: विभिन्न पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों स्थानीय लोग।

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट विधायक निरंजन राय ने बंदरा प्रखंड के मुन्नी घाट पुल के निर्माण का शिलान्यास किया, जिसकी लागत सात करोड़ रुपये है। इसके साथ ही सवा दो करोड़ की लागत से लोहरखा चौक से हत्था सड़क एवं डेढ़ करोड़ की लागत से सकड़ी से चांदपुरा खनुआ जाने वाली सड़क के मरम्मती कार्य का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुन्नी घाट पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा, “पुसा एवं एनएच 57 को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित मुन्नी घाट पुल लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। इसके कारण बंदरा, गायघाट और समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब पुल के बन जाने से क्षेत्रवासियों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।”
विधायक ने आगे कहा, “मैं नेता नहीं, आपका बेटा और भतीजा बनकर सेवा कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य गायघाट विधानसभा को मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है।”
समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सहनी ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव विनय कुमार यादव ने किया। विधायक का स्वागत मुन्नी घाट निवासी बबलू यादव ने शॉल ओढ़ाकर किया।
इस कार्यक्रम में बंदरा प्रखंड उपप्रमुख उमेश राय, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद सज्जाद, किसान सेल अध्यक्ष महेश राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गाजी शहनवाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here