मोतिहारी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

0
1
Spread the love

 864 लोगों ने कराई जांच, लाचारों के लिए मुफ्त ऑपरेशन की पहल

मोतिहारी। मोतिहारी के मीना बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री कृष्णा राजगढ़िया के सौजन्य से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मद्रास शंकर नेत्रालय की अनुभवी डॉक्टर वंदना केयाल और डॉक्टर अमर केयाल ने अपनी 30 सदस्यीय टीम के साथ सेवा प्रदान की। यह टीम बीरगंज के किरण आखाॅ अस्पताल से आई थी और आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 7:30 बजे मोतिहारी पहुंची।

शिविर में कुल 864 लोगों ने नेत्र जांच कराई, जिसमें से 368 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 496 ने स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सेवा ली। जांच के दौरान कई मरीजों को गंभीर समस्याओं की पहचान की गई और उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं। शिविर के माध्यम से भविष्य में मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन और रियायती दरों पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में उप महापौर श्री लाल बाबू, अधिवक्ता प्रदीप गिरि, बी के गार्डन के संजय जायसवाल, और अन्य गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा। हालांकि, नवयुवक पुस्तकालय में शौचालय की अनुपलब्धता ने टीम और मरीजों को असुविधा पहुंचाई। आयोजकों ने नगर निगम से जल्द शौचालय निर्माण की अपील की।

भविष्य में ऐसे और निःशुल्क शिविर लगाने की योजना है ताकि समाज में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here