इंद्री(सुनील शर्मा)। चंडीगढ़ बिजली विभाग का निजीकरण करने के विरोध में इलैक्ट्रिसिटी एम्प्लाय फैडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आज पूरे देश में आल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन से संबंधित सभी कर्मचारीयों ने सभी सब डिवीजनों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के चलते इंद्री के बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान मुनीश कांबोज ने और संचालन सब यूनिट सचिव संजीव मालिक ने किया। इस मौके पर आल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य मलकीत सिंह,यूनिट न 1 के सचिव व ब्लॉक प्रधान शंटी कांबोज मुख्य रूप से मौजूद रहे । कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मलकीत सिंह व शंटी कांबोज ने बताया कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए चंडीगढ़ बिजली विभाग को उनके हाथों में सौंपा जा रहा है जिसका पूरे देश के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मुनाफे में होने के बावजूद भी विभाग का निजीकरण किया जा रहा है । निजीकरण होने से आम जनता को बिजली महंगी मिलेगी जिससे बिजली गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों पर मिलने वाली बिजली पर सब्सिडी खत्म हो जाएगी और मंहगाई बढ़ेगी। धीरे धीरे सभी सरकारी विभागों का निजीकरण होगा ओर सरकारी नौकरी खत्म हो जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला वापिस नहीं लिया गया तो इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉय फेडरेशन ऑफ इंडिया का जो भी आगामी फैसला होगा चाहे वह हड़ताल का हो इंद्री सब डिवीजन का एक एक कर्मचारी उस पर खरा उतरेगा । इस मौके पर अरुण, प्रिंस, अमन, बिरजू ,रविन्द्र ,राजेश, विनोद कैशियर, संजीव,अमित, राकेश,मोहन, विजय, विकास आदि मौजूद रहे।