समाज कल्याण विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों एवं संस्थाओं से पुरस्कारों के लिए मांगे आवेदन
करनाल, (विसु)। समाज कल्याण विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों तथा उनकी देखभाल के लिए काम करने वाली संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए 25 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। हर साल एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन वेलफेयर डे के उपलक्ष्य में ये पुरस्कार राज्य स्तर पर प्रदान किए जाने हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि 100 वर्ष की आयु पार कर चुके स्वस्थ बुजुर्ग, विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली बुजुर्ग महिला, वरिष्ठ मूर्तिकार, चित्रकार, नर्तक, गायक, संगीतज्ञ, खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ वृद्धाश्रम, बेस्ट डे केयर सेंटर, बुजुर्गों की सेवा करने वाली ग्राम पंचायत व समाजसेवी संगठनों को सीनियर सिटीजन वेलफेयर अवार्ड के लिए चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि साहस और हिम्मत की किसी घटना में शामिल रहे बुजुर्ग को करेज एंड ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार बेस्ट मदर अवार्ड, सीनियर पेंटर, सीनियर स्कल्पचर अवार्ड भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत पुरस्कार हासिल करने वाले वरिष्ठ नागरिक को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा संस्थागत अवॉर्ड जैसे ग्राम पंचायत, ओल्ड एज होम आदि को एक लाख, 75 हजार तथा 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए आवेदक विकास सदन में स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।