तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी”
दरभंगा। बिहार को जल्द ही दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा के शोभन बाईपास में बनने वाले एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारी की समीक्षा शुरू कर दी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, संयुक्त स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह, डायरेक्टर डॉक्टर माधवानंद कार और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित जिले के अन्य आला अधिकारियों ने शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई, जब प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सांसद गोपाल जी ठाकुर को हल्के मजाक में यह याद दिलाया कि उन्होंने शुरू से ही शोभन में एम्स निर्माण का समर्थन किया था, जबकि सांसद ठाकुर डीएमसीएच परिसर में इसे बनाने की मांग कर रहे थे। उनकी इस बात पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे, और सांसद ठाकुर ने भी इस माहौल में हंसी में उनका साथ दिया।
दरभंगा एम्स का निर्माण 1261 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें 750 बेड की सुविधा होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 187 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है। निर्माण का कार्य HSCC कंपनी को सौंपा गया है। एम्स के इस नए संस्थान से बिहार और आसपास के क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।