बागमती नदी की जल निकासी अवरोध हटाने की मांग, किसानों ने डीएम को दिया आवेदन

0
5
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बागमती नदी की उपधारा कनौजर घाट, जिला समस्तीपुर के निकट जल निकासी अवरोध को हटाने की मांग को लेकर प्रखंड के मुन्नी बैंगरी पंचायत क्षेत्र और आसपास के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी को देकर कार्यवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण के कारण जल निकासी बाधित हो गई है, जिससे बन्दरा प्रखण्ड के मुन्नी बैंगरी,हत्था,पटसारा,बन्दरा और गायघाट प्रखंड सुस्ता,जाँता आदि के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
यह आवेदन राम ललित राय के नेतृत्व में लिखा गया है।जिसमें कहा गया है कि बागमती की उपधारा, जो कन्नौजर घाट (जिला समस्तीपुर) के पास मुख्य धारा से मिलती है, पुलिया निर्माण कार्य के कारण अवरुद्ध हो गई है। इसके चलते खेतों में अत्यधिक पानी जमा हो गया है, जिससे धान की फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए जल निकासी मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की है।

इस आवेदन पर राम पदारथ राय, कपिल देव राय, संजीव कुमार राय, कौशल किशोर राय समेत दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर और निशान अंकित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here