जदयू स्नातक मतदाता मिलन समारोह संपन्न

 सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने की एकजुटता की अपील

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। बंदरा प्रखंड के मुतलुपुर स्थित खगेश्वर नाथ मंदिर के सभागार में आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा स्नातक मतदाता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अभीषेक झा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगातार 22 वर्षों तक स्नातक मतदाताओं का अपार समर्थन मिला, जिसका परिणाम है कि वे आज सांसद हैं। ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विकास के पथ पर अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर दिया है। साथ ही, उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लालटेन युग की वापसी असंभव है और एनडीए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अभीषेक झा को जिताने का आह्वान किया।

जदयू प्रत्याशी अभीषेक झा ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार द्वारा उन पर जताए गए भरोसे के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे स्नातक मतदाताओं के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।

इस अवसर पर कई प्रमुख जदयू नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, जिनमें जदयू जिला अध्यक्ष राम बाबु कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रभात किरण, उपाध्यक्ष मनोज झा, महासचिव जय प्रकाश यादव, ठाकुर धर्मेन्द्र, प्रदेश सचिव शैलेश कुमार शैलु, युवा नेता प्रशान्त कुमार प्रेमी और भाजपा नेता फेकू राम सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एक स्वर में स्नातक मतदाताओं से जदयू के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *