नोएडा, 26000 रुपया न्यूनतम वेतन, ₹10000 पेंशन, कार्यस्थल पर सुरक्षा, सरकारी नौकरियों में भर्ती, ओं. पी. एस., ठेका श्रमिकों को पक्का करने, पथ विक्रेता व भवन निर्माण और अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए एवं चार लेबर कोड के खिलाफ 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए चल रहे जन संपर्क अभियान को तेज करते हुए सीटू ने अनमोल इंडस्ट्रीज उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा और झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा सहित कई स्थानों पर परचा वितरण, नुक्कड़ सभा व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनपद के मेहनतकशों से 5 अक्टूबर 2024 को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया। वहीं दिल्ली जन् नाट्य मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूरों के मुद्दों को रेखांकित करते हुए मजदूरों से 5 अक्टूबर 2024 को डीएम कार्यालय सूरजपुर पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।
नुक्कड़ सभा को सीटू जिला नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मुकेश कुमार राघव, सुखलाल, जोगेंद्र सैनी, रामस्वारथ आदि ने संबोधित किया।