सुरेंद्र सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर शिक्षकों में हर्ष

शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी

अफजलगढ़। अनुभवी एवं वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र सिंह को विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित किए जाने पर साथी शिक्षकों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। इस सम्मान प्राप्ति पर क्षेत्र के अनेक शिक्षक स्वयं को गौरवांवित महसूस कर शिक्षक सुरेंद्र सिंह को उनके विद्यालय एवं आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं जो सिलसिला लगातार जारी है। बीते 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर यूपी के जनपद अमरोहा के कस्बा मंडी धनौरा में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता एवं विश्व हिंदी मंच के अध्यक्ष यतींद्र कटारिया के संचालन में विश्व हिन्दी मंच द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ज्ञान चारित्र्य एवं राष्ट्रीय मूल्यों के संवर्धन व भाषा एवं संस्कृति के अप्रतिम योगदान के लिए विकास खंड अफजलगढ़ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय आसफाबाद चमन के सहायक अध्यापक सुरेंद्र सिंह को कार्यक्रम आयोजकों द्वारा विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। सुरेंद्र सिंह को यह सम्मान पत्र केरल के महामहिम राज्यपाल एवं मूर्धन्य विद्वान आरिफ मोहम्मद खान व उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से प्राप्त हुआ है। सुरेंद्र सिंह को मिले इस महत्वपूर्ण सम्मान पर क्षेत्र के अनेक शिक्षकों व उनके शुभचिंतकों एवं परिजनों में हर्ष की लहर है और उन्हें इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाइयां दी जा रही हैं। कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जोशी, महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर किरण हजारिका, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अवनी सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक वीरेंद्र सिंह व रेल मंत्रालय भारत सरकार के विशेष कार्याधिकारी वीपी चौधरी आदि अनेक अनेक नामचीन राजनेताओं, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, मूर्धन्य विद्वानों आदि की गौरवमयी उपस्थिति में मिले इस सम्मान पर शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं विकास पर उनका उनका यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

एआरपी पूनम रानी भी सम्मानित

अफजलगढ़। मंडी धनौरा में गत दिनोंआयोजित हिंदी महोत्सव में सम्मानित हुए अफजलगढ़ क्षेत्र के शिक्षक सुरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एआरपी पूनम रानी को भी इस कार्यक्रम में आयोजक टीम द्वारा उपस्थित अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया है। शिक्षिका पूनम रानी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिए जाने के साथ-साथ संगठन में शिक्षिकाओं के हितार्थ कार्य करने में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्हें इस सम्मान की प्रा

  • Related Posts

    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत कर वर-वधु को दिया आशीर्वाद

    सहसों (प्रयागराज): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज के सहसों स्थित हिमांशु गेस्ट हाउस में आयोजित भव्य विवाह…

    बाबा साहेब की शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गोष्ठी का आयोजन

    नगर पालिका परिषद में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती द न्यूज 15 ब्यूरो  बिजनौर । सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं संविधान शिल्पी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135 की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन